दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े निर्देश - City Channel

Breaking

Tuesday, September 23, 2025

दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े निर्देश

दुर्गा पूजा को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण, सुरक्षा-व्यवस्था के कड़े निर्देश

🔻विसर्जन मार्ग का भी लिया जायजा, दिए जरूरी निर्देश।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है। बुधवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने संयुक्त रूप से शहर समेत विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख पूजा पंडालों और प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने न केवल पूजा समितियों से संवाद किया बल्कि सुरक्षा, विधि-व्यवस्था और जनसुविधाओं को लेकर कई आवश्यक निर्देश भी दिए।

निरीक्षण का सिलसिला पंच मंदिर, गांधी पुस्तकालय के समीप लाल बाबा दुर्गा मंदिर, वीर कुंवर सिंह पूजा समिति से शुरू होकर खैरा, सिकंदरा, गिद्धौर, झाझा, लछुआड़ सहित विभिन्न स्थलों तक जारी रहा। इसके अलावा अधिकारियों ने प्रतिमा विसर्जन स्थल बोधवन तालाब और वहां जाने वाले मार्गों की भी समीक्षा की।

डीएम नवीन कुमार ने स्पष्ट कहा कि जिले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि विसर्जन के दिन सभी नामित स्थलों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूजा पंडालों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विसर्जन के लिए निर्धारित रूट का पालन अनिवार्य होगा, इसका उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विसर्जन स्थल पर प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, सफाई, बैरिकेडिंग और गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही बिजली के तारों की मरम्मत और अतिक्रमण हटाने का काम समय रहते पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूट चार्ट पहले से जारी कर दिया जाएगा ताकि लोगों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। इसके अतिरिक्त विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम और सर्चलाइट की भी व्यवस्था रहेगी।

लोगों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दशहरा का पर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाएं और प्रशासन को सहयोग दें, ताकि पूरा माहौल उत्सवमय और सुरक्षित रह सके।

इधर, एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और असामाजिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पूजा पंडालों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि गड़बड़ी फैलाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

निरीक्षण के बाद डीएम और एसपी ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया, ताकि लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे। अधिकारियों ने कहा कि दशहरा के दौरान हर नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ज्ञात हो कि जमुई शहर और ग्रामीण इलाकों में इस बार सैकड़ों पूजा पंडाल सजाए गए हैं। महा सप्तमी से ही यहां मेले जैसा दृश्य शुरू हो जाता है और नवमी तथा दशमी के दिन भारी भीड़ उमड़ पड़ती है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने इस बार विशेष चौकसी बरतने का निर्णय लिया है।

निरीक्षण के दौरान डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार, एसडीएम सौरभ कुमार, नगर परिषद की ईओ डॉ. प्रियंका गुप्ता, एसडीपीओ सतीश सुमन और टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार समेत कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages