एलसीडी वाहन से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही प्रधानमंत्री की योजनाएँ - City Channel

Breaking

Tuesday, September 23, 2025

एलसीडी वाहन से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही प्रधानमंत्री की योजनाएँ

एलसीडी वाहन से ग्रामीणों तक पहुंचाई जा रही प्रधानमंत्री की योजनाएँ

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो, जमुई : सोनो प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुँचाने के लिए एलसीडी वाहन प्रचार अभियान चलाया गया। ग्राम पैरामटियाना, लखनकियारी, खपरीया, बौझायत, रक्सा, ढोढरी सहित कई गांवों में एलसीडी डिस्प्ले युक्त वाहन पहुंचा, जहाँ ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं और उनकी उपलब्धियों से अवगत कराया गया।

वाहन के जरिए इलेक्ट्रॉनिक स्क्रीन पर योजनाओं की जानकारी सार्वजनिक स्थानों पर प्रसारित की गई। इसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुफ्त बिजली सुविधा, किसान सम्मान निधि, राशन वितरण, छात्राओं के लिए प्रोत्साहन योजनाएँ और पेंशन योजनाओं सहित कई कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त प्रयास से गरीबों और किसानों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहा है। उन्होंने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सीधे खाते में राशि मिल रही है। सभी कार्डधारियों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मैट्रिक और इंटर की छात्राओं को प्रोत्साहन राशि मिल रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ग्रामीण महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की एनडीए सरकार ने जीविका दीदी समूह की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दस हजार रुपये की राशि देने की योजना बनाई है। मजदूर लेबर कार्ड धारकों के खाते में पाँच हजार रुपये भेजे गए हैं। वहीं वृद्धा पेंशन की राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है, जिसका लाभ पेंशनधारियों को मिल रहा है।

इस मौके पर चकाई विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक निरंजन कुमार, सोनो मंडल भाजपा अध्यक्ष अजय कुमार मंडल, बटिया मंडल अध्यक्ष परशुराम कुमार कुशवाहा, सोनो मंडल महामंत्री मनजीत सिंह, बूथ अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, उपेंद्र कुशवाहा, बिट्टू शर्मा, बैजनाथ पंडित सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि एलसीडी वाहन के जरिए योजनाओं की जानकारी सहज और सरल भाषा में मिल रही है, जिससे लोग लाभ लेने के लिए प्रेरित हो रहे हैं।


👉 क्या आप चाहेंगे कि मैं इस खबर के लिए दो प्रभावी शीर्षक और उपशीर्षक भी सुझा दूँ?

No comments:

Post a Comment

Pages