जमुई में पढ़ाई करने आए छात्र निकले शराब सप्लायर, ALTF की कार्रवाई में एक गिरफ्तार, एक फरार
जमुई : शिक्षा के नाम पर शहर में रह रहे दो छात्रों का चेहरा उस समय बेनकाब उस समय हो गया जब वे अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी करते पकड़े गए। दोनों दोस्त किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम में शराब की सप्लाई कर रहे थे।
मामला सोमवार रात का है। एंटी लिकर टास्क फोर्स (ALTF) की टीम इंदपे के पास बाइक चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने शराब की डिलीवरी करने जा रहे दो युवकों को रुकने का इशारा किया। पुलिस की कार्रवाई में एक युवक गिरफ्तार हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
गिरफ्तार छात्र की पहचान अभय कुमार, पिता रामबालक सिंह, निवासी चुआं, खैरा के रूप में हुई है। वहीं फरार युवक का नाम सुमन कुमार (निवासी जमुई) बताया गया है। पुलिस ने अभय कुमार के पास से एक प्लास्टिक के बोरे में रखी 8 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की।
पूछताछ में अभय ने खुलासा किया कि वे दोनों दोस्त जमुई शहर के कृष्णपट्टी इलाके में किराए पर रहते हैं और पढ़ाई करते हैं। रूम का किराया चुकाने और खर्च पूरा करने के लिए पहली बार शराब की सप्लाई का काम किया। उसने पुलिस को बताया कि शराब मांगोबंदर इलाके से लाई गई थी और जमुई शहर में डिलीवर करनी थी।
ALTF टीम का नेतृत्व एसआई अनिरुद्ध कुमार शास्त्री कर रहे थे। पुलिस अब फरार छात्र की तलाश में जुट गई है। साथ ही गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वे अन्य आपराधिक गतिविधियों जैसे चैन स्कैनिंग आदि में भी शामिल थे।
इस घटना से यह स्पष्ट हो गया कि पढ़ाई की आड़ में कुछ युवक अवैध गतिविधियों में शामिल होकर कानून को चुनौती दे रहे हैं। पुलिस ने कहा कि इस तरह के कृत्यों पर सख्ती से नकेल कसी जाएगी।
No comments:
Post a Comment