बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक - City Channel

Breaking

Friday, September 12, 2025

बीपीएससी की 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक

जमुई : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पटना द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर शुक्रवार को जमुई समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी (डीएम) श्री नवीन की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल और सुपर जोनल पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।

बैठक में जिलाधिकारी श्री नवीन ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा को निष्पक्ष और नकलविहीन वातावरण में सम्पन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ करें।

जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ 4956 परीक्षार्थी आगामी 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू होगी, लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह 9:30 बजे से 11:00 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति होगी। सुबह 11:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं मिलेगा।

प्रवेश के नियमों को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए हैं। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर केवल ई-एडमिट कार्ड, पहचान पत्र और ब्लू/ब्लैक पेन ही लाने की अनुमति होगी। किसी अन्य सामग्री के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। इसी प्रकार, परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों जैसे वीक्षक, कार्यालय परिचारी और अन्य को परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

सुरक्षा व्यवस्था को सख्त बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और जैमर लगाए जा रहे हैं। केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर फ्रिस्किंग की विशेष व्यवस्था रहेगी। इसके लिए कपड़े से घेरा बनाकर अस्थायी जांच स्थल तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

वहीं डीएम श्री नवीन ने सभी केंद्र अधीक्षकों को आदेश दिया कि वे अपने केंद्रों पर कार्यरत सभी कर्मियों और शिक्षकों को पहचान पत्र निर्गत करें तथा निरीक्षण पंजी का विधिवत संधारण सुनिश्चित करें। इसके अलावा, दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने पर भी विशेष जोर दिया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी और केंद्र अधीक्षकों को ऐसे अभ्यर्थियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में यह भी कहा गया कि केंद्र अधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल के बीच आपसी तालमेल बना रहे, ताकि परीक्षा कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

 जिलाधिकारी श्री नवीन ने अंत में चेतावनी दी कि परीक्षा कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages