समस्तीपुर रेल मंडल में खत्म होगा गुमटी जाम, 13 स्थानों पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज - City Channel

Breaking

Thursday, September 18, 2025

समस्तीपुर रेल मंडल में खत्म होगा गुमटी जाम, 13 स्थानों पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज

समस्तीपुर रेल मंडल में खत्म होगा गुमटी जाम, 13 स्थानों पर बनेगा रोड ओवर ब्रिज

सिटी संवाददाता : अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर : यात्रियों और राहगीरों को रेलवे फाटक पर लगने वाले जाम से जल्द ही राहत मिलने वाली है। समस्तीपुर रेलवे मंडल के विभिन्न रेलखंडों पर कुल 13 रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने का प्रस्ताव रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने तैयार कर मंत्रालय को भेजा है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद इन आरओबी का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

रेलवे सूत्रों के अनुसार, सभी रोड ओवर ब्रिज रेलवे गुमटियों (लेवल क्रॉसिंग) पर बनाए जाएंगे। इससे न केवल रेल और सड़क यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी काफी हद तक कम हो जाएगी।

मानसी–सहरसा रेलखंड के गुमटी नंबर 24 पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से लाइट आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। वहीं जयनगर रेलवे यार्ड स्थित गुमटी नंबर 28 पर भी आरओबी बनने का प्रस्ताव है। इसी रेलखंड के गुमटी नंबर 30, 33 और 38 पर भी ओवर ब्रिज का निर्माण कराया जाएगा।

इसी तरह सहरसा–पूर्णिया रेलखंड के एलसी नंबर 99 और 103 पर भी करीब 1-1 करोड़ की लागत से लाइट आरओबी का निर्माण कराया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि सहरसा–फारबिसगंज रेलखंड के एलसी नंबर 34 तथा सीतामढ़ी–नरकटियागंज रेलखंड के एलसी नंबर 64 और 72 पर भी रोड ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। वहीं बनमंकी रेलवे यार्ड के एलसी नंबर 45 पर भी आरओबी का प्रस्ताव तैयार किया गया है।

इसके अलावा समस्तीपुर–बरौनी रेलखंड के एलसी नंबर 14 पर करीब 75 लाख रुपए की लागत से रोड ओवर ब्रिज बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार, इन सभी आरओबी के निर्माण से रेलवे फाटक बंद होने पर लगने वाला लंबा जाम खत्म होगा और लोगों को आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलेगी।

रेलवे विभाग का मानना है कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से आम जनता को सीधा लाभ मिलेगा। खासकर स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं, एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को बार-बार फाटक पर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

जाम से निजात और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में समस्तीपुर मंडल की यह पहल बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। मंत्रालय से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य तेज गति से शुरू करने की योजना है।

No comments:

Post a Comment

Pages