जमुई पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने किया महिला थाना व SC/ST थाना का औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिले में कानून व्यवस्था एवं पुलिस प्रशासन की दक्षता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक, जमुई विश्वजीत दयाल द्वारा रविवार को महिला थाना एवं अनुसूचित जाति/जनजाति थाना (SC/ST थाना) का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल ने थानों में संचालित कार्यों की समीक्षा की और सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन किया। उन्होंने अभिलेखों को नियमानुसार संधारित रखने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक विवरण अद्यतन एवं व्यवस्थित ढंग से संकलित होना चाहिए।
उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन एवं वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी को लेकर अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पीड़िता/पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए मामलों का समयबद्ध निष्पादन अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक जमुई विश्वजीत दयाल ने पुलिसकर्मियों को कर्तव्य के प्रति सजग और संवेदनशील रहने की सलाह दी, ताकि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बना रहे।
No comments:
Post a Comment