जमुई को मिला नया जिलाधिकारी, प्रशासन में पारदर्शिता और विकास का आश्वासन
🔻बरनार जलाशय योजना को पूरा कराना और शांतिपूर्ण चुनाव कराना और त्वरित जनसेवा पर जोर प्राथमिकता में शामिल।
सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा
जमुई : जिले को मंगलवार को नया जिलाधिकारी मिल गया। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी नवीन ने औपचारिक रूप से जमुई के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। जिला समाहरणालय में आयोजित एक सादे समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने उन्हें कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर कई प्रशासनिक पदाधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी नवीन ने पत्रकारों से संवाद किया और अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनका प्रशासन पारदर्शिता, जवाबदेही और जनसुलभता के सिद्धांतों पर आधारित रहेगा। उन्होंने कहा, "हमारा प्रयास रहेगा कि हर कार्य अच्छी नीयत से और बिना किसी प्रकार के पक्षपात के किया जाए। शासन की योजनाएं सही रूप से लागू हों और जरूरतमंदों तक समय पर पहुंचें, यही हमारी प्राथमिकता है।
नवीन ने यह भी आश्वस्त किया कि वे स्वयं जनता के लिए सुलभ रहेंगे और जनसमस्याओं के समाधान में तत्परता बरतेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में विकास कार्यों को गति दी जाएगी और प्रशासन को जनविश्वास के योग्य बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।
उन्होंने जमुई प्रशासन को एक युवा, जागरूक और संवेदनशील टीम बताया, जो जन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 1976 से लंबित बरनार जलाशय योजना को पूरा कराना उनकी विशेष प्राथमिकताओं में है। यह योजना न केवल कृषि क्षेत्र के लिए बल्कि पेयजल संकट के समाधान के लिए भी महत्वपूर्ण है।
आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च जिम्मेदारी होगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिले के मतदाता पूरी स्वतंत्रता और निर्भीकता के साथ अपने प्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
नए जिलाधिकारी के इस सकारात्मक दृष्टिकोण और समर्पण से जिले में प्रशासनिक बदलाव की नई आशा जगी है। आम लोगों को उम्मीद है कि विकास योजनाओं का लाभ अब और अधिक प्रभावी ढंग से मिलेगा और समस्याओं के समाधान में पारदर्शिता और त्वरितता देखने को मिलेगी।
No comments:
Post a Comment