हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों में जागी आस - City Channel

Breaking

Tuesday, June 3, 2025

हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों में जागी आस

हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों में जागी आस 

अलीगंज संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में बीते कई दिनों से भीषण गर्मी एवं तीखी धूप से लोगों को घर से निकलना दुश्वार हो रहा था। लोगो को दैनिक कार्यों पर असर पड़ रहा था। किसान सहित लोग बारिश की आस लगाए बैठे थे। 

वहीं सोमवार को  मौसम का मिजाज बदला । तेज हवाओं के साथ आसमान में बादल छाते ही बारिश होने लगी। हल्की बारिश से तापमान में गिरावट होने से लोगों ने राहत की सांस ली। इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली। बीते सप्ताह लोग गर्मी से बेहाल थे।

घर या बाहर कहीं भी लोगों को चैन नहीं मिल रहा था। लेकिन बीते दो-तीन दिन से मौसम में बदलाव व कभी-कभी हल्की बारिश होने से लोगों को काफी राहत मिली है। उधर मौसम सुहाना और नमी होने से किसानों में काफी खुशी देखी जा रही है। 

बता दें कि बीते जून माह में बेमौसम काफी अच्छी बारिश हुई तो किसान खेतों में धान का बिचड़ा डाल सकता है। जुलाई महीने में रोपनी कार्य शुरू होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages