सेवा और सादगी के साथ मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, बच्चों को मिली शिक्षा की सौगात कॉपी, किताबें और बैग - City Channel

Breaking

Thursday, June 19, 2025

सेवा और सादगी के साथ मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, बच्चों को मिली शिक्षा की सौगात कॉपी, किताबें और बैग

सेवा और सादगी के साथ मनाया गया राहुल गांधी का जन्मदिन, बच्चों को मिली शिक्षा की सौगात कॉपी, किताबें और बैग

सिटी संवाद : रजनीश कुमार सिंह

सिकन्दरा :  बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता बिनोद कुमार चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में जननायक श्री राहुल गांधी जी का जन्मदिन सामाजिक सेवा के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय गांवों के बच्चों के बीच स्कूल बैग, कॉपी, पेंसिल, प्रेरणादायक पुस्तकें एवं अन्य स्टेशनरी सामग्री का वितरण किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि, जागरूकता और प्रोत्साहन बढ़ाना रहा। आयोजन पूरी तरह से सेवा और सादगी की भावना से संपन्न हुआ - न केक, न दिखावा, केवल बच्चों के साथ साझा की गई खुशी।

इस अवसर पर बिनोद कुमार चौधरी ने कहा, “राहुल गांधी जी का जीवन सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और सर्वधर्म समभाव के लिए समर्पित है। उनका जन्मदिन हम सेवा के रूप में मनाकर यही संदेश देना चाहते हैं कि समाज के अंतिम पंक्ति के बच्चे तक शिक्षा की रोशनी पहुँचे।”

बच्चों ने भी इस पहल पर खुशी जताई और बड़े-बुजुर्गों ने आयोजकों को आशीर्वाद दिया। स्थानीय अभिभावकों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम शिक्षा को लेकर सकारात्मक माहौल बनाने में सहायक होते हैं।

इस अवसर पर जमुई जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सिंह, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष अतहर सिद्दीक, उदय सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष हरिंदर सिंह, राज किशोर पांडे, खालिद बेग, संजय सिंह, साबिर अनामी, सुरेंद्र यादव, नौशाद खान, प्रो. साबिर खान, सरपंच धनंजय कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष मकेसर यादव, राजेश चौधरी समेत कई वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी जी की लंबी उम्र और उत्तम स्वास्थ्य की कामना की, और संकल्प लिया कि आगे भी इस तरह के सेवा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के ज़रूरतमंद वर्ग तक सहायता पहुँचाई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages