सोनो के गायत्री मंदिर परिसर में बैठक आयोजित, प्रबंधन समिति और कार्यकारिणी का हुआ गठन - City Channel

Breaking

Thursday, June 19, 2025

सोनो के गायत्री मंदिर परिसर में बैठक आयोजित, प्रबंधन समिति और कार्यकारिणी का हुआ गठन

सोनो के गायत्री मंदिर परिसर में बैठक आयोजित, प्रबंधन समिति और कार्यकारिणी का हुआ गठन

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो बाजार स्थित गायत्री मंदिर के प्रांगण में बुधवार को एक सामूहिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मंदिर का नाम गायत्री प्रज्ञा पीठ सोनो रखने की घोषणा की गई। अब यह मंदिर इसी नाम से जाना जाएगा। बैठक में मंदिर के रखरखाव और समुचित प्रबंधन से जुड़ी विभिन्न बातों पर विस्तार से चर्चा हुई।

संस्थापक समिति के दिशानिर्देश पर 15 सदस्यीय प्रबंधन समिति और एक कार्यकारिणी का गठन किया गया।

संस्थापक समिति में चक्रधारी प्रसाद वर्णवाल, जनार्दन प्रसाद वर्णवाल, जया देवी, सियावती देवी, अवधकिशोर वर्णवाल, राजेन्द्र राय, सुनैना देवी, मालती देवी, मनोरमा देवी और ममता देवी शामिल हैं।

वहीं प्रबंधन समिति में अमर कुमार को अध्यक्ष, सीएस नीतीश कुमार को महासचिव, विनय कुमार एवं शम्भू वर्णवाल को उपाध्यक्ष, जबकि बबिता देवी, लक्ष्मी देवी और प्रेमशंकर कुमार को संगठन सचिव चुना गया है।

संतोष भगत, दीपक कुमार और विजय वर्मा को कार्यक्रम सचिव तथा सुभाष मालाकार, सुधीर कुमार गुप्ता और प्रदीप कुमार वर्णवाल को कल्याण सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। गीता वर्णवाल को कोषाध्यक्ष और रंजीत सिंह को प्रवक्ता बनाया गया है। सभी चयन सर्वसम्मति से हुए और चयनित सदस्यों ने अपने-अपने पदों की जिम्मेदारी स्वीकार की।

समाप्त


यदि आप चाहें तो इसी समाचार का संक्षिप्त संस्करण या पोस्टर/प्रेस विज्ञप्ति शैली में भी रूपांतरण किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Pages