धमना गांव में मां दक्षिणेश्वर काली पूजा का नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब - City Channel

Breaking

Tuesday, June 10, 2025

धमना गांव में मां दक्षिणेश्वर काली पूजा का नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

धमना गांव में मां दक्षिणेश्वर काली पूजा का नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव

झाझा : झाझा प्रखंड के धमना गांव में मां दक्षिणेश्वर काली पूजा का नौ दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार, 10 जून को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। यह अनुष्ठान 2 जून से प्रारंभ हुआ था।

इस धार्मिक आयोजन में न केवल स्थानीय ग्रामीणों, बल्कि बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि मां दक्षिणेश्वर काली के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य फलदायी होती है, और यही आस्था मंदिर परिसर को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देती है।

पूजा के दौरान हर रात नौ बजे से भोर तक विशेष 'वली प्रथा' का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ और पवित्र बनाए रखने की व्यवस्था की गई थी। दोपहर से ही भक्तों द्वारा धूप-चढ़ावा और ध्वजा अर्पण की परंपरा निभाई जाती रही।

इस वर्ष पूजा समिति ने वर्षों पुरानी एक समस्या का समाधान करते हुए बिजली के खुले तारों को सुरक्षित रूप से कवर करवाया और पूजा के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में गांव के युवाओं और श्रद्धालु समाज के सदस्यों ने उल्लेखनीय योगदान दिया। आयोजन समिति में मुखिया प्रतीक शर्मा सहित मोनू कुमार, पिंटू कुमार, मनीष कुमार, संतु कुमार, राजीव कुमार, बिमल कुमार, छोटू कुमार, पवन कुमार, रमेश कुमार, लालजीत कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार, दिनेश कुमार, अनिल कुमार, सकेंद्र तांती, सोनू कुमार, सचिन कुमार और राज कुमार का विशेष सहयोग रहा।

पूरे गांव और आसपास के क्षेत्रों में नौ दिन तक भक्ति, श्रद्धा और सामाजिक समर्पण का अनुपम दृश्य देखने को मिला, जो क्षेत्रवासियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।

समाप्त।


अगर आप चाहें तो इसे संक्षिप्त संस्करण में भी तैयार किया जा सकता है, जैसे 30 सेकंड या 1 मिनट के रेडियो बुलेटिन के लिए।

No comments:

Post a Comment

Pages