इंडियन इंकलाब पार्टी का जमुई में जिला कोर कमेटी का हुआ विस्तार
🔹प्रकाश तांती बने जिला उपाध्यक्ष, सदस्यता अभियान तेज करने पर दिया गया जोर।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन
जमुई : इंडियन इंकलाब पार्टी (आईआईपी) के जमुई जिला कार्यालय में आज जिला अध्यक्ष श्री शम्भू कुमार के नेतृत्व में जिला कोर कमेटी का विस्तार किया गया। इस अवसर पर “इंकलाबी बूथ होगा सबसे मजबूत” कार्यक्रम तथा एक करोड़ सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला अध्यक्ष श्री शम्भू कुमार ने कहा कि पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए बूथ स्तर पर मजबूत संगठन खड़ा करना आवश्यक है। इसी क्रम में जमुई जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्येक बूथ पर 10 सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल करते हुए बूथ कमेटी का विस्तार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुप्ता जी के आह्वान पर चल रहे एक करोड़ सदस्यता अभियान को गति देने के लिए एक ठोस रणनीति बनाई जा रही है। इसी क्रम में उन्होंने श्री प्रकाश तांती को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त करते हुए कहा कि उनकी संगठन के प्रति निष्ठा और कार्य क्षमता को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कार्यक्रम में उपस्थित पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह ने कहा कि इंडियन इंकलाब पार्टी युवाओं को एक सशक्त मंच प्रदान कर रही है और आने वाले समय में युवा ही परिवर्तन का वाहक बनेंगे।
अगली बैठक में जिला कार्यकारिणी के विस्तार का निर्णय भी लिया गया, ताकि संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक मजबूती मिल सके।
इस मौके पर गिरीश तांती, शिवनारायण तांती, शशिकांत ताँती, सोनू कुमार, रितेश कुमार, चन्दन कुमार, मुशो ताँती और सालीग्राम ताँती सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने संगठन को मजबूत करने और पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
No comments:
Post a Comment