दिवंगत शिक्षा सेवक बेंजामिन हेंब्रम के परिजनों को सहयोग, साथियों ने एक दिन का मानदेय समर्पित कर दी 35 हजार की सहायता
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : सड़क हादसे में जान गंवाने वाले शिक्षा सेवक बेंजामिन हेंब्रम के परिजनों के लिए प्रखंड के शिक्षा सेवकों ने मानवता और सहयोग की मिसाल पेश की है। 12 मई को डुमरी में हुए इस हादसे में दिवंगत हुए बेंजामिन के परिवार को शिक्षा सेवकों ने 35 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, जो सभी ने अपने एक दिन के मानदेय से एकत्रित की थी।
शनिवार को शिक्षा सेवक संघ के प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश दास के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मरियम पहाड़ी स्थित बेंजामिन के घर पहुंचा। वहां शोकसंतप्त परिवार को सांत्वना दी गई और दिवंगत को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम के दौरान बेंजामिन हेंब्रम के चित्र पर पुष्पांजलि दी गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इसके उपरांत उनकी पत्नी एलिजाबेथ मुर्मू को 35 हजार रुपये की सहायता राशि सौंपी गई।
इस अवसर पर विकास रविदास, जोसेफ सोरेन, सुमन लता मुर्मू, पप्पू रजक, कैलाश रविदास, संजय कुमार मांझी, सुनील हेम्ब्रम, चंद्रशेखर रजक, सेरोफिना मुर्मू, लुकश सोरेन, सौजी संतोष सोरेन, जॉन क्रिस्टोफर सोरेन, निभा किस्कू और सबीना मरांडी सहित कई शिक्षा सेवक उपस्थित रहे।
परिवार की ओर से दिवंगत के पुत्र प्रिंस चार्लस हेंब्रम, पुत्री लीना मरियम, पत्नी एलिजाबेथ मुर्मू, भाई इग्नशुस हेंब्रम तथा अन्य स्वजन और ग्रामीणों ने इस अवसर पर भाग लिया।
No comments:
Post a Comment