समस्तीपुर में मत्स्य संसाधन योजनाओं की हुई समीक्षा, लाभुकों को वितरित हुए चेक व किट - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

समस्तीपुर में मत्स्य संसाधन योजनाओं की हुई समीक्षा, लाभुकों को वितरित हुए चेक व किट

समस्तीपुर में मत्स्य संसाधन योजनाओं की हुई समीक्षा, लाभुकों को वितरित हुए चेक व किट

सिटी संवाददाता : अजय कुमार सिन्हा

समस्तीपुर :  शुक्रवार को बिहार सरकार की अपर मुख्य सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पटना की ओर से समस्तीपुर जिले में मत्स्य क्षेत्र से जुड़े विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण और लाभार्थियों के बीच सामग्री वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

मुख्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री समेकित चौर विकास योजना के तहत 5 लाभार्थियों को डमी चेक सौंपे गए, वहीं 20 लाभार्थियों के बीच मत्स्य विपणन किट का वितरण किया गया। इस योजना का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर मछली पालन को बढ़ावा देना और लाभार्थियों की आजीविका को सशक्त करना है।

इसके बाद अपर मुख्य सचिव महोदया ने ताजपुर अंचल अंतर्गत गौसपुर सरसोणा गांव में विभिन्न मत्स्य पालन इकाइयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में बायोफ्लॉक तकनीक आधारित दो यूनिट (50 टैंक प्रति यूनिट) का अवलोकन किया गया, जिनमें कुल 180 टैंक शामिल थे — इनमें से 80 टैंक लाभार्थियों के स्वामित्व वाले थे। इसके अलावा वहां मत्स्य बीज हैचरी, सिंगही मछली के प्रजनन की प्रक्रिया, बायोफ्लॉक तालाबों की स्थिति तथा समेकित अलंकारी मछली संवर्धन इकाई का भी जायजा लिया गया।

निरीक्षण के दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्री श्रवण कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जिलाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त, एडीएम (आपदा प्रबंधन), एसडीएम (समस्तीपुर सदर), अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी भी मौजूद थे।

इस दौरे का मुख्य उद्देश्य योजनाओं की जमीनी स्थिति का मूल्यांकन करना तथा मत्स्य पालकों से सीधे संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जानना रहा। अधिकारियों ने लाभुकों से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने की दिशा में काम करने का आश्वासन दिया।


No comments:

Post a Comment

Pages