टिहिया में चौपाल लगाकर पूर्व विधायक अजय प्रताप ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, ‘माई-बहन मान योजना’ की दी जानकारी
खैरा : जमुई जिले के टिहिया गांव में शुक्रवार को एक अलग ही माहौल देखने को मिला, जब क्षेत्र के पूर्व विधायक अजय प्रताप गांव पहुंचे। वहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर चौपाल का आयोजन किया और जन संवाद के जरिए गांव की जमीनी समस्याओं को करीब से जाना।
चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी मौजूद रहीं। मौके पर पूर्व विधायक ने इंडिया गठबंधन की ओर से प्रस्तावित "माई-बहन मान योजना" के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को जनसमर्थन मिलता है और सरकार बनती है, तो देश की हर महिला को ₹2500 प्रति माह आर्थिक सहायता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, घर की आर्थिक स्थिति को मज़बूत करने और उन्हें सम्मानपूर्ण जीवन जीने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल होगी। अजय प्रताप ने कहा, "महिलाएं समाज और देश की रीढ़ होती हैं। उन्हें सिर्फ घर की चारदीवारी में नहीं, बल्कि विकास की हर धारा में आगे लाने की जिम्मेदारी हमारी है। इंडिया गठबंधन की सरकार यही सपना लेकर आगे बढ़ रही है।"
चौपाल के दौरान टिहिया और आसपास के गांवों से आए ग्रामीणों ने सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली जैसे कई अहम मुद्दे उठाए। इन समस्याओं को सुनने के बाद अजय प्रताप ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे संबंधित विभागों से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का प्रयास प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।
पूर्व विधायक ने यह भी कहा कि जनसेवा ही उनका असली मकसद है और विकास की राजनीति को ही वे आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने यह संदेश भी दिया कि पार्टी और सरकार किसी की भी हो, जनता की समस्याएं पहले हैं।
चौपाल में विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी उल्लेखनीय रही। कई महिलाओं ने खुलकर अपनी बात रखी और ‘माई-बहन योजना’ को आर्थिक सहारे के रूप में देखा, जिससे वे बच्चों की पढ़ाई, इलाज या घर खर्च के लिए एक स्थायी स्रोत की उम्मीद कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में अजय प्रताप ने ग्रामीणों से अपील की कि वे आगामी चुनावों में जागरूक होकर मतदान करें, ताकि एक ऐसी सरकार बने जो जनता के सवालों पर काम करने का भरोसा देती हो, न कि सिर्फ वादे करती हो।


No comments:
Post a Comment