समस्तीपुर में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर मंत्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक
सिटी संवाददाता : अजय कुमार सिन्हा
समस्तीपुर : शुक्रवार को बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं समस्तीपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री श्रवण कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बाढ़ पूर्व तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा द्वारा प्रभारी मंत्री एवं प्रभारी सचिव श्रीमती एन. विजयलक्ष्मी को पौधा भेंट कर स्वागत करते हुए की गई। इसके पश्चात बैठक की विधिवत कार्रवाई प्रारंभ हुई।
बैठक में वर्षा ऋतु के दौरान संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। प्रमुख रूप से तटबंधों की मरम्मत, बाढ़ आश्रय स्थलों की पहचान और मरम्मती कार्य, नावों की उपलब्धता एवं पंजीकरण, राहत सामग्री की आपूर्ति, पशुओं के चारे की व्यवस्था तथा अन्य सभी संबंधित उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री राजेश सिंह ने जानकारी दी कि जिले में नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गई है और सभी नाविकों का निबंधन भी पूरा कर लिया गया है। साथ ही बाढ़ राहत सामग्री की आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई है।
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि पशुओं के चारे हेतु भी निविदा पूरी कर ली गई है, जिससे आपात स्थिति में पशुओं के लिए चारा उपलब्ध कराने में कोई समस्या नहीं होगी।
बैठक में लघु जल संसाधन, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल और पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंताओं ने भी अपने-अपने विभाग की तैयारियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।
इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रभारी सचिव - सह - प्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना श्रीमती एन. विजयलक्ष्मी, माननीय विधायक श्री अशोक कुमार, जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा, उप विकास आयुक्त श्रीमती शैलजा पांडे, सभी कार्यपालक अभियंता, अंचल अधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य संभावित बाढ़ आपदा से पहले सभी आवश्यक तैयारियों की गहन समीक्षा कर उन्हें समय रहते धरातल पर सुनिश्चित करना रहा, ताकि संकट के समय जिले के लोगों को राहत और सुरक्षा त्वरित रूप से मिल सके।




No comments:
Post a Comment