एसपी के आदेश को भी नजरअंदाज कर रही लछुआड़ पुलिस! - City Channel

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

एसपी के आदेश को भी नजरअंदाज कर रही लछुआड़ पुलिस!

एसपी के आदेश को भी नजरअंदाज कर रही लछुआड़ पुलिस!

🔹 महीनों बीत जाने के बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर, पीड़ित ने डीआईजी से लगाई गुहार।

अलीगंज : लछुआड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत जानसीडीह गांव में न्याय के लिए एक पीड़ित को लगातार दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं। आरोप है कि पुलिस अधीक्षक जमुई व डीआईजी मुंगेर के स्पष्ट आदेश के बावजूद लछुआड़ पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाह बनी हुई है। अब इस मामले में पीड़ित जितेन्द्र कुमार ने डीआईजी से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पैतृक संपत्ति के बंटवारे को लेकर उनके भाई अरुण कुमार से विवाद हुआ था। आरोप है कि अरुण कुमार, कपिल कुमार व आशा कुमारी सहित अन्य ने उन्हें मिलकर बुरी तरह पीटा और घायल कर दिया। इस घटना के बाद लछुआड़ थाना में कांड संख्या 19/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।

एसपी व डीआईजी के आदेश के बावजूद पुलिस निष्क्रिय :

पीड़ित का कहना है कि 7 मई 2025 को पुलिस अधीक्षक जमुई के ज्ञापांक 111 के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था, जिसे डीआईजी मुंगेर ने भी समर्थन दिया। इसके बावजूद अब तक ना तो आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, और ना ही पुलिस ने उनके घर पर छापेमारी की है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक और केस के जांच पदाधिकारी (आईओ) नितीश कुमार से मिलकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई, लेकिन हर बार टालमटोल कर जवाब दिया गया। पीड़ित का यह भी कहना है कि आईओ ने यह कहकर पीछा छुड़ा लिया कि कोर्ट से वारंट नहीं आया है, जबकि एसपी का आदेश पहले ही जारी हो चुका है।

बेल अपील खारिज होने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं :

पीड़ित ने यह भी बताया कि आरोपी ने न्यायालय में अग्रिम जमानत की अपील की थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया। इसके बाद भी पुलिस का रवैया बेहद उदासीन बना हुआ है।

प्रशासनिक प्रतिक्रियाएं :

थानाध्यक्ष उपेंद्र पाठक से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, "छापेमारी की जा रही है, जल्द गिरफ्तारी होगी।"
वहीं आईओ नितीश कुमार ने कहा, "एसपी का आदेश मिला है, कोर्ट से वारंट लाने की प्रक्रिया में हूं। केस ट्रू होने के बाद ही गिरफ्तारी हो सकेगी।"

इस मामले में जमुई के पुलिस अधीक्षक मदन आनंद ने बताया कि, "आरोपी की गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है, लेकिन अब तक पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है। मामले की जांच की जा रही है।"

No comments:

Post a Comment

Pages