डायबिटीज से बचाव के लिए नियमित ब्लड शुगर जांच जरूरी : डॉ. दिवाकर तेजस्वी - City Channel

Breaking

Wednesday, June 11, 2025

डायबिटीज से बचाव के लिए नियमित ब्लड शुगर जांच जरूरी : डॉ. दिवाकर तेजस्वी

डायबिटीज से बचाव के लिए नियमित ब्लड शुगर जांच जरूरी : डॉ. दिवाकर तेजस्वी

🔹आस्था फाउंडेशन की 'वॉक फॉर लाइफ' मुहिम के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में चलाया गया जागरूकता अभियान।

जमुई : डायबिटीज को "साइलेंट किलर" कहा जाता है और यह बीमारी आज तेजी से आम लोगों के बीच फैल रही है। यह न केवल अमीर-गरीब का भेद करती है और न ही किसी उम्र की सीमा जानती है। खासकर जब यह बीमारी गरीब परिवारों में दस्तक देती है तो इलाज की लागत के कारण यह गंभीर रूप धारण कर लेती है और धीरे-धीरे शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करती है।

इन बातों को लेकर प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. दिवाकर तेजस्वी ने आस्था फाउंडेशन द्वारा संचालित ‘वॉक फॉर लाइफ’ अभियान के तहत झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए ब्लड शुगर की समय-समय पर जांच अत्यंत जरूरी है।

कोरोना और डायबिटीज का घातक मेल :

डॉ. तेजस्वी ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं और बच्चियों से विशेष अपील करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जहां कोरोना का प्रकोप दोबारा उभरने लगा है, वहां डायबिटीज से ग्रस्त लोगों को और अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को शुगर है, उन्हें कोविड-19 से दोगुना खतरा होता है।

गरीबों में जागरूकता फैलाना लक्ष्य :

आस्था फाउंडेशन के सचिव पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य उन लोगों को जागरूक करना है, जो स्वास्थ्य सेवाओं और जानकारी से वंचित हैं। संस्था उन बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य, पोषण और जीवनशैली से जुड़ी जानकारियां दे रही है, जहां सरकारी या निजी स्तर पर सुविधा पहुंचना मुश्किल होता है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रतिमा कुमारी और धर्मेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही। इनकी सक्रिय सहभागिता से बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जागरूकता अभियान से जुड़े और अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क हुए।

No comments:

Post a Comment

Pages