"माई बहन योजना" से महिलाएं होंगी सबल, मिलेगी आर्थिक ताकत: राजकुमार पासवान - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

"माई बहन योजना" से महिलाएं होंगी सबल, मिलेगी आर्थिक ताकत: राजकुमार पासवान

"माई बहन योजना" से महिलाएं होंगी सबल, मिलेगी आर्थिक ताकत: राजकुमार पासवान

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज : सिकंदरा विधानसभा अंतर्गत अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के मिर्जागंज पंचायत के मिर्जागंज, दिघौत, वरडीह, अलीगंज, दरखा सहित दर्जनों गांवों में कांग्रेस पार्टी द्वारा "माई बहन योजना" के तहत महिलाओं का फार्म भरवाकर रजिस्ट्रेशन अभियान चलाया गया। इस जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व सिकंदरा विधानसभा कांग्रेस एलडीएम राजकुमार पासवान ने किया।

राजकुमार पासवान ने कहा कि "कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीब, दलित, पिछड़े, मजदूर और महिलाओं के साथ खड़ी रहती है। राहुल गांधी के नेतृत्व में 'माई बहन योजना' को पूरे देश में लागू करने की पहल की जा रही है। महागठबंधन की सरकार बनने पर सभी योग्य महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह आर्थिक सहायता दी जाएगी।"

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ नारों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीनी स्तर पर काम कर रही है। महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना पार्टी का प्राथमिक उद्देश्य है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें।

अभियान के तहत दर्जनों गांवों में सैकड़ों महिलाओं का रजिस्ट्रेशन कराया गया। महिलाएं उत्साहपूर्वक "माई बहन योजना" से जुड़ने के लिए आगे आ रही हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम घर-घर जाकर फॉर्म भरवा रही है।

इस अवसर पर मनोज राम, सुनील कुमार, मंटू सिंह, महेश कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार चौहान, जनार्दन सिंह, राजेंद्र साह समेत कई गणमान्य लोग व महागठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बताते चलें कि "माई बहन योजना" कांग्रेस पार्टी की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक सहायता देकर उनके जीवनस्तर को बेहतर बनाना और सामाजिक-आर्थिक भागीदारी को मजबूत करना है।

No comments:

Post a Comment

Pages