गिद्धौर स्टेशन पर तीन दिनों से मालगाड़ी खड़ी, यात्रियों की जान जोखिम में - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

गिद्धौर स्टेशन पर तीन दिनों से मालगाड़ी खड़ी, यात्रियों की जान जोखिम में

गिद्धौर स्टेशन पर तीन दिनों से मालगाड़ी खड़ी, यात्रियों की जान जोखिम में

सिटी संवाद : सुशांत साईं सुंदरम

गिद्धौर : गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर बीते तीन दिनों से खड़ी खराब मालगाड़ी यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। अप प्लेटफॉर्म पर यह मालगाड़ी खड़ी होने के कारण सभी ट्रेनों का संचालन अब मेन लाइन से किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी और जान का खतरा झेलना पड़ रहा है।

इस स्थिति ने न सिर्फ आवागमन व्यवस्था को अस्त-व्यस्त किया है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा पर भी बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। लंबे समय से मालगाड़ी हटाए जाने की कोई पहल नहीं होने से गुस्साए यात्रियों ने रेलवे प्रशासन की कड़ी आलोचना की है।

फुट ओवर ब्रिज भी बना है खतरा :

गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की समस्याएं यहीं खत्म नहीं होतीं। स्टेशन पर स्थित फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की मरम्मत कार्य की समयसीमा समाप्त हुए 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक कार्य अधूरा है। ऐसे में यात्री मजबूरन रेलवे ट्रैक पार कर प्लेटफॉर्म बदलने को विवश हैं। यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है, विशेष रूप से बुजुर्गों, दिव्यांगजनों, महिलाओं और बच्चों के लिए।

स्थानीय लोगों की नाराजगी :

सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने कहा कि रेलवे प्रशासन की लापरवाही यात्रियों की जान के साथ खिलवाड़ है। तीन दिनों से लोग जोखिम में यात्रा कर रहे हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

स्थानीय व्यवसायी मोनू कुमार केशरी ने कहा कि फुट ओवर ब्रिज का कार्य काफी पहले पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण लोग ट्रैक पार करने को मजबूर हैं।

यात्री शैलेश कुमार ने बताया कि रोज़ ट्रैक पार कर दूसरी ओर जाना पड़ता है, यह अत्यंत खतरनाक है। वहीं शुभम कुमार ने नाराजगी जताते हुए कहा कि रेल विभाग को यात्रियों की परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं है, जबकि यह हावड़ा-पटना मुख्य रूट है।

यात्रियों की मांग :

यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि गिद्धौर स्टेशन के अप प्लेटफॉर्म से खराब मालगाड़ी को अविलंब हटाया जाए, फुट ओवर ब्रिज का अधूरा मरम्मत कार्य तुरंत पूरा किया जाए, यात्रियों की सुरक्षा को लेकर वैकल्पिक व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए।

वहीं स्थानीय निवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं निकाला गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages