मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 जून को करेंगे नयागांव में दिग्विजय सिंह को नमन, प्रशासन ने तैयारियां तेज की
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 24 जून को जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत नयागांव का दौरा करेंगे। वे यहां दिवंगत केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय दिग्विजय सिंह, जिन्हें लोग श्रद्धा से "पूज्य दादा" के नाम से जानते हैं, की पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना से पूरे इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल है। प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री नवीन ने नयागांव पहुंचकर हेलीपैड निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, सड़क, यातायात, चिकित्सा, पेयजल, बिजली, अग्निशमन एवं स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का गहन निरीक्षण किया।
डीएम ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर वांछित तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं और किसी भी स्तर पर चूक न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने आम नागरिकों से भी सहयोग की अपील की।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री विश्वजीत दयाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। ऊँचे भवनों की छतों पर भी सुरक्षा बल मौजूद रहेंगे। पुलिस प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सजग और तैयार रहेगा। यातायात व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।
इस निरीक्षण दौरे में विधायक श्रेयसी सिंह, एसडीएम सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा, कार्यपालक अभियंता ई. प्रिंस कुमार, गिद्धौर बीडीओ, सीओ सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment