बुलेट सवार दो युवक को पिकअप वैन ने मारी भीषण टक्कर,दोनों युवक की मौत
🔹शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे दोनों दोस्त।
🔹रात्रि चंद्रदीप चौक पे हुई भीषण टक्कर, बुलेट बाइक क्षत विक्षत।
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज : अलीगंज के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर मंगलवार की रात 11 बजे के लगभग बुलेट और पिकअप वैन में भीषण टक्कर, बुलेट पर दो दोस्त सवार थे जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दुसरा इलाज के लिए शेखपुरा ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही चंद्रदीप पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया।
मृतक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के हाबुनगर गांव निवासी अरुण यादव के 25 बर्षीय पुत्र व अलीगंज प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश यादव के भतीजा राजेश कुमार तथा उसी गांव के गणेश यादव के 30 बर्षीय पुत्र पप्पू यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बुलेट से शादी समारोह में शामिल होने पकरीबरावां जा रहे थे। उसी दौरान चंद्रदीप चौक पर पहुंचते ही विपरीत दिशा से आ रहे पिकअप वैन से सीधी टक्कर हो गई।
यह घटना इतना भयंकर था कि बुलेट पिकअप वैन में फसकर लगभग आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए चला गया। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए शेखपुरा ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी जोरदार था कि बुलेट के चिथड़े उड़ गए ,इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि घटना का मंजर किया होगा, इधर पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
इस अप्रत्याशित घटना से प्रखंड सहित जिले के लोग हत्प्रभ है, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों का कहना है, पप्पू यादव के छोटे छोटे बच्चे है, उनका भविष्य का क्या होगा। इस घटना से क्षेत्र में शोक के लहर है,लोग पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाते हुए आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर रहे है।


No comments:
Post a Comment