21 जुलाई से शुरू होगा संसद का मॉनसून सत्र, कई बड़े मुद्दों पर गरमा सकती है राजनीति
दिल्ली : संसद का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त तक चलेगा। इसकी आधिकारिक घोषणा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने की है। कुल 23 दिन चलने वाले इस सत्र में सरकार कई अहम विधेयक पेश करेगी, वहीं विपक्ष की ओर से ऑपरेशन सिंदूर समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी जोरों पर है।
सूत्रों की मानें तो इस सत्र में बीमा क्षेत्र से जुड़ा बड़ा संशोधन विधेयक लाया जा सकता है, जिसमें विदेशी निवेश (एफडीआई) की सीमा को बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है। बताया जा रहा है कि इसका मसौदा तैयार है और जल्द ही इसे कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाएगा। कैबिनेट से हरी झंडी मिलने के बाद, वित्त मंत्रालय इसे संसद में पेश करेगा।
इधर, खबर ये भी है कि सरकार दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और वर्तमान में इलाहाबाद हाईकोर्ट में कार्यरत जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है। मार्च में उनके दिल्ली स्थित आवास पर आग लगने की घटना के बाद यह कदम उठाया जा सकता है। इस मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री सभी दलों के नेताओं से बातचीत करेंगे।
सत्र की तारीखों के ऐलान के साथ ही विपक्ष सक्रिय हो गया है और सरकार को अलग-अलग मुद्दों पर घेरने की रणनीति बना रहा है। संसद के इस सत्र में बहस, विरोध और फैसलों की सरगर्मी तेज रहने की पूरी उम्मीद है।
No comments:
Post a Comment