सोनो प्रखंड के तेलियादह आहार में बच्चों को सिखाई जाएगी तैराकी, आपदा सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण शुरू - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

सोनो प्रखंड के तेलियादह आहार में बच्चों को सिखाई जाएगी तैराकी, आपदा सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण शुरू

सोनो प्रखंड के तेलियादह आहार में बच्चों को सिखाई जाएगी तैराकी, आपदा सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण शुरू

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल  

सोनो : सोनो प्रखंड क्षेत्र के दहियारी पंचायत अंतर्गत ग्राम तेलियादह आहार में बच्चों को तैराकी के माध्यम से तैरना सिखाने की प्रशिक्षण योजना शुरू की जा रही है। इस उद्देश्य से सोनो अंचलाधिकारी सुमित कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया और आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लिया।

अंचलाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से पटना में विशेष प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षकों की टीम अब प्रखंड स्तर पर बच्चों को तैराकी की बारीकियाँ सिखाएगी। जमुई जिले के चार प्रखंडों को इस योजना के लिए चयनित किया गया है, जिसमें सोनो प्रखंड भी शामिल है।

तेलियादह आहार को प्रशिक्षण स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है, जहाँ बच्चों को न केवल तैराकी में दक्षता दी जाएगी, बल्कि उन्हें आपदा प्रबंधन और जल से संबंधित बचाव तकनीकों की भी जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक दिन दो पालियों में कुल 70 बच्चों को शामिल किया जाएगा – प्रत्येक पाली में 35-35 बच्चे रहेंगे।

अंचलाधिकारी सुमित कुमार ने बताया कि “इस प्रशिक्षण का उद्देश्य है कि बच्चे आपदा के समय स्वयं की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य लोगों की मदद भी कर सकें। तीन महीने तक चलने वाले इस शिविर से बच्चों में आत्मविश्वास और जीवन रक्षक कौशल का विकास होगा।”

प्रशिक्षकों की टीम, जिन्होंने पटना से विशेष प्रशिक्षण लिया है, में चुनना कुमार रजक, मुकेश कुमार, कुमार सचिन, सुधांशु कुमार, और रामचंद्र कुमार शामिल हैं।

प्रशिक्षण के लिए आहार को बाँस और रस्सियों से सुरक्षित रूप से घेर दिया गया है और एक भव्य पंडाल भी तैयार किया गया है, जिससे बच्चों के लिए पूरी सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की जा सके।

निरीक्षण के दौरान कई गणमान्य और स्थानीय लोग उपस्थित थे, जिनमें शामिल थे—
मुखिया भीम रजक, राजस्व कर्मचारी निशांत कुमार, अंचल कार्यालय के लिपिक सूरज कुमार सुमन, समाजसेवी लालू बरनवाल, राकेश सिंह, नागेश्वर यादव, जितेंद्र यादव, राजेश यादव, नरेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीण।

ग्रामीणों ने इस योजना का स्वागत किया और कहा कि यह प्रयास बच्चों को जीवन कौशल सिखाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

No comments:

Post a Comment

Pages