सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री का ‘विकसित बिहार समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम वेबकास्ट के जरिए देखा गया - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री का ‘विकसित बिहार समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम वेबकास्ट के जरिए देखा गया

सिकंदरा नगर पंचायत कार्यालय में प्रधानमंत्री का ‘विकसित बिहार समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम वेबकास्ट के जरिए देखा गया


सिटी संवाद : रजनीश कुमार सिंह

सिकंदरा : शुक्रवार को नगर पंचायत सिकंदरा कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान से राष्ट्र को समर्पित ‘विकसित बिहार, समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण (Webcast) किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत क्षेत्र के माननीय जनप्रतिनिधिगण, कार्यपालक पदाधिकारी, सहायक स्वच्छता पदाधिकारी, कार्यालय के सभी कर्मी और पी.एम. आवास योजना 2.0 के लाभार्थी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में नगर विकास एवं आवास विभाग सहित अन्य मंत्रालयों की कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण किया गया। प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री ने बिहार के सर्वांगीण विकास, नगरीय सेवाओं के विस्तार, गरीबों के आवासीय अधिकार और डिजिटल सुविधा पहुंच को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम को लेकर स्थानीय स्तर पर भी काफी उत्साह देखा गया। लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इससे उन्हें योजनाओं की जानकारी और लाभ सीधे तौर पर प्राप्त हो रहा है।

नगर पंचायत कार्यालय में इस अवसर पर पूरे सम्मान और अनुशासन के साथ आयोजन संपन्न हुआ। सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने इसे एक ऐतिहासिक क्षण बताया, जिसमें वे देश के विकास अभियान से सीधा जुड़ सके।

No comments:

Post a Comment

Pages