तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने तीन साल के मासूम को रौंदा, मौके पर ही मौत
सिटी संवाददाता: पंकज बरनवाल
सोनो : जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत ढोंढ़री पंचायत के सरधोडीह गांव में शुक्रवार की दोपहर एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना सामने आई, जिसमें घर के बाहर खेल रहे एक तीन वर्षीय मासूम की ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोपाल मंडल के नाती छोटू कुमार (उम्र 3 वर्ष) के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छोटू अपने ननिहाल सरधोडीह में कुछ दिनों से अपनी मां के साथ रह रहा था। उसके नाना का घर पैरामटिहाना-लखनकियारी मुख्य सड़क के किनारे है। हादसे के समय छोटू घर के बाहर सड़क के किनारे खेल रहा था।
इसी दौरान, एक तेज़ रफ्तार और अनियंत्रित ई-रिक्शा ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि "घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल गांव पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभी तक पीड़ित परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं प्राप्त हुआ है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
ग्रामीणों ने इस दुर्घटना के लिए बेखौफ और अनियंत्रित ई-रिक्शा चालकों की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया और प्रशासन से कठोर कदम उठाने की मांग की।
No comments:
Post a Comment