अलीगंज में पेयजल के लिए हाहाकार, चापाकल और नल-जल योजनाएं हुईं फेल - City Channel

Breaking

Thursday, June 12, 2025

अलीगंज में पेयजल के लिए हाहाकार, चापाकल और नल-जल योजनाएं हुईं फेल

अलीगंज में पेयजल के लिए हाहाकार, चापाकल और नल-जल योजनाएं हुईं फेल


सिटी संवाददाता : मो० मुमताज़

अलीगंज : भीषण गर्मी के इस मौसम में जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड की 13 पंचायतों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है, लेकिन समाधान की दिशा में अब तक कोई ठोस प्रयास नहीं किए गए हैं।

तालाब, आहर और कुएं सूख चुके हैं, वहीं अधिकतर चापाकल या तो खराब हो चुके हैं या फिर पानी देना बंद कर चुके हैं। पेयजल व स्वच्छता विभाग द्वारा लगाए गए अधिकांश चापाकल अब केवल शोभा की वस्तु बनकर रह गए हैं।

अलीगंज प्रखंड अस्पताल परिसर में बनी पानी टंकी भी वर्षों से ध्वस्त है और उससे जलापूर्ति होती है या नहीं, देखने वाला कोई नहीं। नल-जल योजनाएं भी अधूरी रह गई हैं, जबकि विभागीय रिपोर्टों में लाखों रुपये खर्च दिखाए गए हैं।

स्थानीय ग्रामीण महेश सिंह राणा ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के समीप होने के बावजूद इस गंभीर समस्या की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुखिया और बीडीओ को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि अलीगंज में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। घरों के चापाकल पूरी तरह सूख चुके हैं और सरकारी दावे यहां पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages