जातीय उत्पीड़न मामले में कैलाश रविदास ने एसपी से की न्याय की गुहार, जांच अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप - City Channel

Breaking

Tuesday, June 10, 2025

जातीय उत्पीड़न मामले में कैलाश रविदास ने एसपी से की न्याय की गुहार, जांच अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

जातीय उत्पीड़न मामले में कैलाश रविदास ने एसपी से की न्याय की गुहार, जांच अधिकारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

जमुई :  जमुई शहर के नीमारंग मोहल्ला निवासी कैलाश रविदास ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उनके साथ जातिसूचक गाली-गलौज और मारपीट की, साथ ही उनकी पत्नी के साथ भी बदसलूकी की गई।

पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने एससी-एसटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन जांच अधिकारी कृष्णा राम और थाना प्रभारी अर्जुन रावत पर आरोपियों की गिरफ्तारी के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप लगाया है।

घटना 19 फरवरी की बताई गई है, जब कैलाश रविदास शाम करीब चार बजे पक्की सड़क से घर लौट रहे थे। तभी गांव के राजेन्द्र साव और उनके चार बेटों ने उन्हें घेर कर हमला किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया।

कैलाश रविदास ने कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद 16 मई को केस दर्ज हुआ, लेकिन अब भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसपी से निष्पक्ष जांच और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

वहीं, एससी-एसटी थाना प्रभारी अर्जुन रावत ने रिश्वत मांगने के आरोप को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज है और कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages