जमुई में सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत, शादी के 11 दिन बाद नवविवाहित युवक की गई जान
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : जमुई जिले के खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर मंगलवार की रात एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रात करीब 1:30 बजे बीआरसी स्कूल के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को कुचल दिया।
मृतकों की पहचान सोनो थाना क्षेत्र के बंदरमारा गांव निवासी इंद्रदेव कुमार, उम्र 20 वर्ष, और मुंगेर जिले के कारीकोल निवासी विनोद चौधरी, उम्र 24 वर्ष, के रूप में हुई है।
इंद्रदेव गौरवा मटियाना में अपने मामा के घर रहता था, जबकि विनोद का ससुराल सोनो प्रखंड के पैरा मटियाना गांव में है। दोनों मंगलवार को कागेश्वर गांव में एक पूजा समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक का टायर इंद्रदेव के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद चौधरी भी ट्रक की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।
गौरतलब है कि इंद्रदेव की शादी महज 11 दिन पहले, 30 मई को सोनो प्रखंड के तरोन गांव की एक युवती से हुई थी। इस हादसे ने नवविवाहिता और परिजनों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
सोनो थाना की पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बुधवार सुबह पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।

No comments:
Post a Comment