ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच का निरीक्षण, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के तहत जमुई जिले में ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (मतदाता सत्यापन योग्य पेपर ऑडिट ट्रेल) की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। इस कार्य का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री नवीन (भा.प्र.से.) ने आज सोनपे स्थित ईवीएम वेयरहाउस में किया।
यह जांच कार्य 29 जून 2025 तक चलेगा और इसकी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिकृत ईसीआईएल कंपनी के 18 अभियंताओं की टीम कर रही है। तकनीकी रूप से सुसज्जित इस प्रक्रिया को पारदर्शिता और सटीकता के साथ संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक दिशा-निर्देश现场 पर दिए गए।जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों और तकनीकी कर्मियों को आयोग के गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखने हेतु एफएलसी कार्य को त्रुटिरहित और समयबद्ध ढंग से पूरा करना अत्यंत आवश्यक है।
इस अवसर पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक और निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री मेनका कुमारी भी उपस्थित रहीं।


No comments:
Post a Comment