चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा कार्यालय भवन का उद्घाटन - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा कार्यालय भवन का उद्घाटन

चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में मनरेगा कार्यालय भवन का उद्घाटन

चकाई : शुक्रवार को चकाई प्रखंड कार्यालय परिसर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) कार्यक्रम पदाधिकारी के लिए नवनिर्मित कार्यालय भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस भवन का उद्घाटन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ने फीता काटकर किया।

करीब 34 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह भवन योजनाओं के सुचारु संचालन और प्रशासनिक गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं गति देने में सहायक सिद्ध होगा। उद्घाटन के मौके पर समारोह में मौजूद अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने इसे प्रखंड के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

उपस्थित सभी अतिथियों ने भवन निर्माण कार्य की सराहना करते हुए आशा जताई कि इससे ग्रामीण योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, दक्षता और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही, प्रखंड स्तर पर संचालित मनरेगा योजनाओं के पर्यवेक्षण और रिपोर्टिंग कार्य में भी मजबूती आएगी।

इस अवसर पर जमुई के उप विकास आयुक्त सुभाष मंडल, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, उप–प्रमुख धाती देवी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कृष्णा सिंह, जदयू के जिला उपाध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, कार्यक्रम पदाधिकारी संजय झा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजय कुमार सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages