रंगोली बनी मतदाता जागरूकता का माध्यम, मातृशक्ति को मतदान के लिए किया प्रेरित - City Channel

Breaking

Thursday, June 5, 2025

रंगोली बनी मतदाता जागरूकता का माध्यम, मातृशक्ति को मतदान के लिए किया प्रेरित

रंगोली बनी मतदाता जागरूकता का माध्यम, मातृशक्ति को मतदान के लिए किया प्रेरित 

जमुई :  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत एक अनोखी पहल की गई। सदर प्रखंड के अगहरा गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर रंगोली के माध्यम से महिलाओं और युवतियों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री नवीन स्वयं अगहरा गांव पहुंचे और आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रंग-बिरंगी रंगोली देख डीएम ने प्रसन्नता जताई और कहा—

"जब रचना और रंगों के ज़रिए कोई संदेश दिया जाता है, तो वह सीधे दिल को छूता है। मातृशक्ति को लोकतंत्र की ताकत बनाना हम सबका दायित्व है।"

उन्होंने उपस्थित महिलाओं और बच्चों से संवाद करते हुए मतदान व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े प्रेरक विचार साझा किए और पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई।

🌿 मुख्य बिंदु:

  • रंगोली में उकेरे गए नारे— "एक वोट, एक जिम्मेदारी" और "स्वस्थ पर्यावरण, सशक्त लोकतंत्र"— ने ग्रामीण महिलाओं को मतदाता के रूप में जागरूक किया।
  • रंगोली के ज़रिए पौधारोपण, सामाजिक भागीदारी और मतदाता पहचान जैसे संदेशों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया।

 इस आयोजन को आईसीडीएस डीपीओ रश्मि रंजन के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ज्योति कुमारी, पर्यवेक्षिकाएं, सेविकाएं और सहायिकाएं मिलकर जन-आंदोलन का रूप दे रही थीं।

 महिलाओं की भागीदारी ने इस आयोजन को न केवल सफल बनाया, बल्कि ये भी साबित किया कि लोकतंत्र की जड़ें गांवों में और मातृशक्ति में कितनी गहरी हैं।

इस अवसर पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम सौरभ कुमार, डीपीआरओ भानु प्रकाश सहित कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages