प्राण वायु के लिए लगाएं पौधा – प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह का संदेश - City Channel

Breaking

Thursday, June 5, 2025

प्राण वायु के लिए लगाएं पौधा – प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह का संदेश

प्राण वायु के लिए लगाएं पौधा – प्रधान जिला जज धर्मेंद्र कुमार सिंह का संदेश


 जमुई : विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जमुई व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में न्यायिक पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

🌿 मुख्य बातें:

  • प्रधान जिला जज ने कहा कि "प्रकृति की रक्षा के लिए हर व्यक्ति को कम-से-कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए।"
  • उन्होंने प्राणवायु के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि विकास की दौड़ में पर्यावरण क्षतिग्रस्त हो रहा है, जिसे वृक्षारोपण से संतुलित किया जा सकता है।
  • सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थलों पर अधिकाधिक वृक्ष लगाने की अपील की गई।


 इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव राकेश रंजन ने वृक्षों को "मानव के सबसे अच्छे मित्र" बताया और सभी से पेड़ों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

🌱 वृक्षारोपण कार्यक्रम में न्यायिक पदाधिकारी विकास कुमार, सत्यनारायण शिव हरे, सुधीर सिन्हा, कमला प्रसाद, प्रभात कुमार श्रीवास्तव, पवन कुमार, संजीव कुमार, रत्नेश्वर कुमार सिंह, अतुल सिन्हा, अमरेंद्र कुमार और दिलीप कुमार राय समेत कई न्यायिक कर्मी उपस्थित रहे।

🍃 इस आयोजन ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति न्यायपालिका की प्रतिबद्धता को और भी स्पष्ट किया, और आमजन को भी हरियाली बढ़ाने की प्रेरणा दी।

No comments:

Post a Comment

Pages