“वोटर और लोकतंत्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं” – जिलाधिकारी श्री नवीन का संदेश - City Channel

Breaking

Thursday, June 5, 2025

“वोटर और लोकतंत्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं” – जिलाधिकारी श्री नवीन का संदेश

“वोटर और लोकतंत्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं” – जिलाधिकारी श्री नवीन का संदेश

🟢 विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली और वृक्षारोपण का आयोजन।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू 

जमुईजमुई जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। "वोट फॉर अर्थ, वोट फॉर डेमोक्रेसी" थीम पर आधारित इस मुहिम की शुरुआत समाहरणालय परिसर से रैली निकालकर की गई, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई।

इस रैली में स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी सेविकाएं, अधिकारी और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के दौरान “पहले मतदान, फिर जलपान” और “सुपात्र वोटर, सशक्त लोकतंत्र” जैसे नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया गया।

 जिलाधिकारी श्री नवीन ने रैली को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि,

“वोटर और लोकतंत्र एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हर वोट की कीमत होती है और इसी से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है।”

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि 18 वर्ष पूर्ण करने वाले सभी नागरिक फॉर्म 06 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में अवश्य दर्ज कराएं और लोकतंत्र को सशक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।


🌱 इसी अवसर पर समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जहाँ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वृक्षारोपण के साथ पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली।

🔈 अन्य वक्तव्य:
🔹 डीएफओ तेजस जायसवाल ने कहा कि हर नागरिक एक पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस को यादगार बनाए।
🔹 वहीं एसपी मदन कुमार आनंद ने मतदाताओं से निष्पक्ष और विवेकपूर्ण मतदान की अपील की।
🔹 कार्यक्रम के मौके पर डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम सौरभ कुमार, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर सहित कई अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाताओं को समय रहते जागरूक करना और आने वाले विधानसभा चुनाव 2025 में अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित कराना है।

No comments:

Post a Comment

Pages