नल-जल योजना में कार्यरत युवक के साथ मारपीट, मुखिया पुत्र सहित चार पर रंगदारी मांगने का आरोप - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

नल-जल योजना में कार्यरत युवक के साथ मारपीट, मुखिया पुत्र सहित चार पर रंगदारी मांगने का आरोप

नल-जल योजना में कार्यरत युवक के साथ मारपीट, मुखिया पुत्र सहित चार पर रंगदारी मांगने का आरोप

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो : सोनो प्रखंड के बलथर पंचायत अंतर्गत पैलवाजन गांव में नल-जल योजना के अंतर्गत पाइपलाइन बिछाने का कार्य कर रहे युवक के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित ने पंचायत के मुखिया के बेटे नंदन यादव व उसके तीन साथियों पर आरोप लगाया है।

मामला 9 जून 2025 का है। पीड़ित लखनकियारी निवासी सोनू कुमार, जो पीएचईडी विभाग के अंतर्गत ठेके पर कार्यरत है, ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

प्राथमिकी के अनुसार, सोनू कुमार पैलवाजन गांव में पाइप बिछाने का कार्य कर रहा था, तभी मुखिया के पुत्र नंदन यादव ने फोन कर काम बंद करने और मिलने का दबाव बनाया। मना करने पर कुछ ही देर में नंदन यादव, चंदन यादव, विशुनदेव यादव और मुन्ना सिंह एक थार गाड़ी से मौके पर पहुंचे और युवक को जातिसूचक गालियाँ देते हुए जबरन गाड़ी में बैठाकर अपने घर ले गए।

वहाँ युवक को लात-घूंसों से बुरी तरह पीटा गया और पचास हजार रुपये की रंगदारी की मांग की गई। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित किसी तरह मौका पाकर वहां से भाग निकला।

घटना को लेकर सोनू कुमार ने अनुसूचित जाति-जनजाति थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है, वहीं आमजनता ने पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं, जो सरकारी कार्य में बाधा और भय का माहौल बना रहे हैं।

"हर घर नल-जल" बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य हर घर तक स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना है। ऐसे में योजना में लगे कर्मियों के साथ इस प्रकार की घटनाएं न केवल विकास कार्य में बाधा डालती हैं बल्कि शासन-प्रशासन की साख पर भी सवाल उठाती हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages