चकाई में पावर ग्रिड की मांग को लेकर भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने की मंत्री से मुलाकात - City Channel

Breaking

Wednesday, June 4, 2025

चकाई में पावर ग्रिड की मांग को लेकर भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने की मंत्री से मुलाकात

चकाई में पावर ग्रिड की मांग को लेकर भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने की मंत्री से मुलाकात

🔹उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सबस्टेशन स्थापना का दिया निर्देश।

चकाई/जमुई : चकाई और सोनो क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर भाजपा नेता मनोज पोद्दार ने पटना में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा से मुलाकात की। उन्होंने एक आवेदन पत्र सौंपते हुए चकाई में पावर ग्रिड स्थापित करने की मांग रखी।

मनोज पोद्दार ने मंत्री को अवगत कराया कि चकाई और सोनो प्रखंड पहाड़ी और जंगली क्षेत्र होने के कारण हर बार मामूली बारिश या आंधी में बिजली के तार और खंभे गिर जाते हैं। ऐसे में जंगलों में फॉल्ट ढूंढ़ने में काफी समय लगता है, जिससे कई बार उपभोक्ताओं को दो-तीन दिनों तक बिजली नहीं मिल पाती। इससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होता है।

भाजपा नेता की बातों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री नीतीश मिश्रा ने तुरंत जमुई के कार्यपालक अभियंता को फोन कर स्थिति की जानकारी ली। जवाब में अभियंता ने बताया कि चकाई और सोनो क्षेत्र को पावर ग्रिड की जरूरत तो है, लेकिन वर्तमान में लोड इतना नहीं है कि पूरी ग्रिड स्थापित की जा सके। हालांकि उन्होंने कहा कि चकाई में एक सबस्टेशन स्थापित किया जा सकता है, जिससे बिजली व्यवस्था में कुछ हद तक सुधार होगा।

मंत्री मिश्रा ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को चकाई प्रखंड के बाटिया क्षेत्र में जल्द से जल्द सबस्टेशन लगाने का निर्देश दिया।

इस पहल से क्षेत्र के लोगों को बिजली की लगातार हो रही समस्याओं से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages