पुरसंडा पंचायत के भागलपुर टोला में विशेष विकास शिविर का आयोजन, डीएम ने लिया जायजा
🔻समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचे – जिलाधिकारी।
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज/जमुई : शुक्रवार को अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत अंतर्गत नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, भागलपुर परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का निरीक्षण जिलाधिकारी सह जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा भी उनके साथ मौजूद थे।
शिविर में पहुंचे नवपदस्थापित जिलाधिकारी का स्वागत प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती, अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मो. असलम हुसैन, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार तथा जिला कल्याण पदाधिकारी मो. राज़ी इमाम द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर किया गया।
जिलाधिकारी ने शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, सामाजिक सुरक्षा, पीएचईडी, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कल्याण विभाग समेत सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। मौके पर ही पात्र लाभार्थियों का निबंधन, सहायता व योजनाओं की जानकारी दी जा रही थी।
शिविर के दौरान डीएम ने लाभार्थियों के बीच राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड तथा कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्रों का वितरण भी किया। उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुँच सुनिश्चित करना है। प्रशासन अब जनता के द्वार पर जाकर उनकी समस्याएँ सुनने और समाधान करने को तत्पर है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे, और सभी कार्य पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ किए जाएं।
इस अवसर पर विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर जिलाधिकारी द्वारा पौधारोपण भी किया गया। शिविर में मुखिया प्रतिनिधि मिथलेश यादव, वाईपी सुमन, अवधेश कुमार, संजय कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार ऐसा लगा कि सरकार सच में उनके द्वार तक पहुँची है।
No comments:
Post a Comment