जन सुराज युवा संकल्प कार्यक्रम आयोजित, सत्ता परिवर्तन के लिए युवाओं से आगे आने का किया आह्वान
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट, राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : शुक्रवार को जन सुराज कार्यालय, जमुई में आयोजित युवा संकल्प कार्यक्रम में संगठन को मजबूती देने और सत्ता परिवर्तन के उद्देश्य से युवाओं को जोड़ने का संकल्प लिया गया। युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. कुमार शांतनु की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में युवा संयोजकों की नियुक्ति की गई।
वहीं मौके पर युवा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शांतनु ने अपने संबोधन में कहा कि "अब बिहार की राजनीति में जाति, धर्म और वंशवाद का युग खत्म होना चाहिए। आज का युवा बदलाव चाहता है – शिक्षा, रोजगार और सम्मान की राजनीति। जन सुराज इन्हीं मूलभूत विषयों पर काम कर रहा है। प्रशांत किशोर जी द्वारा किए गए वादों को हमारी सरकार आने पर प्राथमिकता दी जाएगी। जो काम सरकार को करना चाहिए था, उसका 2 प्रतिशत भी नहीं हुआ है।"
इस कार्यक्रम में उपस्थित अन्य पदाधिकारियों व नेताओं ने भी अपने - अपने विचार साझा करते हुए जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार ने कहा "आज के दौर में अगर किसी मंच ने युवाओं को नेतृत्व देने का साहस दिखाया है तो वह जन सुराज है। यहाँ न तो परिवारवाद है, न वंशवाद, सिर्फ कार्य और कर्तव्य की पहचान है। हम गांव-गांव जाकर युवाओं को जोड़ रहे हैं, ताकि बिहार को एक मजबूत वैकल्पिक नेतृत्व मिल सके।"
पूर्व अध्यक्ष धर्मदेव यादव ने कहा "बिहार में जो वर्तमान राजनीतिक तंत्र है, वह आम जनता और युवाओं की आकांक्षाओं से कट चुका है। जन सुराज बिहार के युवाओं में एक नई उम्मीद जगाता है। यह केवल राजनीतिक दल नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन है।" वहीं जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा बोले "हमारा संगठन विचार और कर्म के स्तर पर पारदर्शी और समर्पित है। हम युवाओं को सिर्फ नारे नहीं दे रहे, बल्कि उनकी शिक्षा, रोजगार और नेतृत्व में सहभागिता सुनिश्चित करने का काम कर रहे हैं। आने वाला समय युवाओं का है और नेतृत्व भी युवाओं के हाथ में होगा।"
उक्त मौके पर विचार मंच के जिला अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने कहा "राजनीति विचारों से चलती है, न कि जाति से। जन सुराज इस सच को जमीन पर उतार रहा है। हम यह साबित करना चाहते हैं कि अगर नीयत साफ हो, तो नई पीढ़ी न केवल बदलाव ला सकती है, बल्कि उसे टिकाऊ भी बना सकती है।" साथ ही युवा जिलाध्यक्ष मो. शहजाद ने कहा "हमारे पास विजन है, नीति है और नेतृत्व का स्पष्ट रोडमैप है। जन सुराज के माध्यम से हम युवाओं की आवाज को सत्ता के गलियारे तक पहुंचा रहे हैं। युवाओं को अब चुप नहीं बैठना, उन्हें अब खुद सामने आना होगा और बदलाव की बागडोर संभालनी होगी।"
संजीव सिंह ने कहा "जमुई का युवा अब बहकावे में नहीं आएगा। वह सोच-समझकर अपने भविष्य के लिए एक ऐसा मंच चाहता है जो शिक्षा और रोजगार की गारंटी दे सके। जन सुराज से जुड़कर हम यह भरोसा दे रहे हैं।" वहीं रूपेश कुमार ने कहा "आज की राजनीति में वादे बहुत हैं, लेकिन नीयत कमजोर है। जन सुराज सिर्फ वादे नहीं करता, बल्कि समाधान की दिशा में काम करता है। युवाओं की भागीदारी ही असली बदलाव लाएगी।"
कार्यक्रम में जमादार सिंह ने कहा "जब तक युवाओं को अवसर और मार्गदर्शन नहीं मिलेगा, तब तक बिहार का कायाकल्प संभव नहीं। हम जन सुराज के माध्यम से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर युवा नेतृत्व की प्रक्रिया में भागीदार बने।" मौके पर अनिल शाह बोले "राजनीति को अगर साफ और विकासोन्मुख बनाना है तो उसमें विचारशील युवाओं की भागीदारी ज़रूरी है। हम जमीनी स्तर पर जाकर युवाओं को जोड़ रहे हैं और उन्हें नई दिशा दे रहे हैं।"
इस मौके पर दिनेश राम ने कहा "हम जाति और धर्म की राजनीति से बाहर निकलकर युवाओं के असली मुद्दों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं। जो मंच युवाओं को सम्मान दे, पहचान दे और नेतृत्व दे, वही बिहार का भविष्य तय करेगा – और वह है जन सुराज।"
कार्यक्रम के अंत में सभी नेताओं ने संकल्प लिया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में जन सुराज को मजबूत विकल्प के रूप में खड़ा किया जाएगा और युवा नेतृत्व को प्राथमिकता दी जाएगी।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष उत्तम कुमार, पूर्व अध्यक्ष धर्मदेव यादव, जिला महासचिव सत्येंद्र कुशवाहा, विचार मंच अध्यक्ष अशोक सिन्हा, युवा जिलाध्यक्ष मो. शहजाद, संजीव सिंह, रूपेश कुमार, जमादार सिंह, अनिल शाह, दिनेश राम के अलावा जनसुराज के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment