राकेश कुमार की सेवा निवृत्ति पर भावभीनी विदाई, 45 वर्षों की निष्ठापूर्वक सेवा का सम्मान
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/अशोक कुमार
खतौली/मुजफ्फरनगर : मुख्य डाकघर खतौली में शुक्रवार को एक भावुक और गरिमामय कार्यक्रम के साथ शाखा डाकपाल राकेश कुमार को सेवानिवृत्त होने पर सम्मानित किया गया। राकेश कुमार ने 1 जनवरी 1980 को ग्राम चलसीना के डाकघर में शाखा डाकपाल के पद पर अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं और आज 20 मई 2025 को अपने पूर्ण 45 वर्षों के सेवाकाल के उपरांत सेवानिवृत्त हुए।
अपने पूरे कार्यकाल के दौरान राकेश कुमार ने एक ही डाकघर (चलसीना) में कार्य करते हुए न केवल विभागीय जिम्मेदारियों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया, बल्कि ग्रामीण अंचल में डाक सेवाओं को सुलभ और विश्वसनीय बनाने में महत्वपूर्ण योगदान भी दिया। उनकी ईमानदारी, निष्ठा और कार्य के प्रति समर्पण के चलते वे न केवल सहकर्मियों के बीच बल्कि स्थानीय जनता के मध्य भी सम्मानित व्यक्तित्व रहे।
सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार ने की। इस अवसर पर खतौली पोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर अनिल कुमार, एसबीडीआईपीए निशांत कुमार, मेल ओसीआर सुंदरलाल,सतीश कुमार, रिटायर्ड ब्रह्मदत्त शर्मा, एसपीएम सुशील कुमार सहित डाक विभाग के अनेक वरिष्ठ अधिकारी और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
सभी ने राकेश कुमार को सेवानिवृत्ति की शुभकामनाएं दीं और उनके द्वारा दिए गए वर्षों के उत्कृष्ट सेवाकाल की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अनुज राघव ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि आयोजन में आशीष शर्मा, दिनेश चौहान, सुनील सैनी, बबलू सैनी, कपिल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम के अंत में राकेश कुमार ने सभी सहयोगियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वे भारतीय डाक विभाग जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का हिस्सा रहे और अपने पूरे सेवाकाल में उन्होंने जनता की सेवा को ही अपना धर्म माना।
यह विदाई समारोह सभी उपस्थितजनों के लिए एक प्रेरणास्रोत बन गया, जिसमें समर्पण और सेवा भावना की मिसाल देखने को मिली।

No comments:
Post a Comment