मोहर्रम पर्व को लेकर खैरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित - City Channel

Breaking

Monday, June 30, 2025

मोहर्रम पर्व को लेकर खैरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

मोहर्रम पर्व को लेकर खैरा थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

🔻पर्व को शांति व सौहार्द के साथ मनाने की अपील, तय रूट चार्ट पर ही निकलेगा ताजिया जुलूस।

खैरा : आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को खैरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की, जबकि थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

बैठक में प्रखंड के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। बीडीओ चक्रवर्ती ने कहा कि मोहर्रम का पर्व आपसी भाईचारे, शांति और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने अपील की कि सभी समुदाय मिल-जुलकर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं और एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करें।

उन्होंने स्पष्ट किया कि ताजिया जुलूस केवल पूर्व निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार ही निकाला जाए और इसके लिए आयोजकों को लाइसेंस लेना अनिवार्य है। उन्होंने लाइसेंस के लिए समय सीमा के भीतर ही आवेदन देने की बात भी दोहराई।

थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने उपस्थित लोगों से कहा कि “किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी को पुलिस और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। यदि कहीं कोई गड़बड़ी की आशंका हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”

बैठक में शैलेंद्र कुमार, विजय भगत, शंकर पासवान, बच्चू मियां, मोहम्मद शमीम अंसारी, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद समसुल, मोहम्मद अलाउद्दीन, पत्रकार विजय कुमार ठाकुर, मोमजीत मंसूरी, प्रमोद पासवान, बीरेश राम, शंभू लाल सिंह और रामस्वरूप यादव सहित कई सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।

बैठक में लोगों ने प्रशासन को अपने सुझाव भी दिए और मोहर्रम को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सहयोग का भरोसा जताया।

No comments:

Post a Comment

Pages