खैरा में बीएलओ की अहम बैठक संपन्न, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की सफलता पर दिया गया ज़ोर
🔻बीडीओ चंदन चक्रवर्ती ने कहा – निर्वाचकीय जिम्मेदारियों का करें निष्ठापूर्वक निर्वहन।
खैरा : बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश और जिला पदाधिकारी, जमुई के आदेश के आलोक में सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक प्रखंड क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के सफल संचालन को लेकर बुलाई गई थी।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “चुनाव लोकतंत्र की आधारशिला है और बीएलओ इसकी सबसे मजबूत कड़ी हैं। सरकार और निर्वाचन आयोग ने जो जिम्मेदारी दी है, उसका हमें ईमानदारी और पूर्ण समर्पण के साथ निर्वहन करना है।”
उन्होंने कहा कि यह बैठक सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि चुनाव प्रक्रिया की नींव मजबूत करने की दिशा में एक गंभीर पहल है। बीडीओ ने सभी बीएलओ से अपील की कि वे एकजुट होकर पूरी मेहनत और सजगता के साथ कार्य करें ताकि पुनरीक्षण कार्य बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।
बैठक में बीएलओ को मतदाता सूची के अद्यतन, नये मतदाताओं के नामांकन, डुप्लिकेट नाम हटाने, और सभी पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया की तकनीकी जानकारी, समय-सीमा, आवश्यक दस्तावेजों एवं फील्ड वेरिफिकेशन से संबंधित बातों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
प्रखंड प्रशासन द्वारा सभी बीएलओ से क्षेत्रीय स्तर पर सक्रियता बनाए रखने और मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में भी सहयोग देने की अपील की गई।
No comments:
Post a Comment