जनता दरबार में फरियादियों को मिला पुलिस अधीक्षक का भरोसा, त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
🔻जमुई एसपी विश्वजीत दयाल ने सुनी जनता की पीड़ा, कहा– शिकायतों में देरी अब नहीं चलेगी।
सिटी ब्यूटी रिपोर्ट, राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिले में जनसुनवाई को अधिक प्रभावी और आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से नवपदस्थापित पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। इस जनसुनवाई में झाझा, सोनो, गिद्धौर, अलीगंज, लक्ष्मीपुर सहित जिले के दूरदराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी शिकायतें सीधे एसपी के समक्ष रखीं।
जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। प्रमुख शिकायतों में जमीन विवाद, पारिवारिक कलह, मारपीट, धोखाधड़ी, पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में देरी और न्याय में विलंब जैसी समस्याएं शामिल रहीं।
एसपी विश्वजीत दयाल ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुना और तत्काल मौके पर मौजूद थाना प्रभारियों व पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी शिकायतों की निष्पक्ष एवं त्वरित जांच की जाए। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि "जनहित से जुड़े मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।"
एसपी ने थाना स्तर पर भी जनसुनवाई की प्रक्रिया को और अधिक सक्रिय व सुदृढ़ करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को बार-बार जिला मुख्यालय तक न आना पड़े। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का प्रथम दायित्व है कि हर नागरिक को समय पर न्याय मिले और पुलिस पर भरोसा बना रहे।
जनता दरबार में अपनी बात सीधे पुलिस अधीक्षक के सामने रखने का अवसर पाकर फरियादियों ने संतोष जताया और उम्मीद जताई कि उनकी शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनता दरबार का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, ताकि पुलिस और जनता के बीच पारदर्शिता और विश्वास को और अधिक मजबूत किया जा सके।
No comments:
Post a Comment