बकरीद को लेकर चंद्रदीप थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न - City Channel

Breaking

Thursday, June 5, 2025

बकरीद को लेकर चंद्रदीप थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

बकरीद को लेकर चंद्रदीप थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न 

🔻शांति, सौहार्द और सतर्कता का दिया संदेश, अफवाहों से बचने की अपील।

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज़ 

अलीगंज : बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर शनिवार को चंद्रदीप थाना परिसर में एक अहम शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अलीगंज प्रखंड के दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन, समाजसेवी और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक भारती ने की, जिसमें अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर और सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने उपस्थित लोगों से अपील की कि बकरीद का त्योहार आपसी भाईचारे, समन्वय और शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

प्रशासन रहेगा सतर्क, सोशल मीडिया पर नजर :
प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री भारती ने क्षेत्र के ईदगाहों और मस्जिदों में होने वाली नमाज़ और तैयारियों की जानकारी प्राप्त की और सभी प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। उन्होंने बताया कि फिलहाल किसी भी प्रकार की अशांति या तनाव की स्थिति प्रखंड क्षेत्र में नहीं है, परंतु संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

सीओ रंजन कुमार दिवाकर ने सभी से अपील की कि त्योहार को जिला प्रशासन की गाइडलाइन के तहत शांतिपूर्वक मनाएं। वहीं सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि चिन्हित इलाकों में पुलिस की सादी वर्दी में गश्त रहेगी और असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति भंग करने की कोशिश की गई तो उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

"अफवाहों से बचें, प्रशासन को दें सूचना" :
संजय सिंह ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर गलत खबरें फैलाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है और सभी से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।

जनप्रतिनिधियों ने जताया सहयोग का भरोसा :
इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और बुद्धिजीवियों ने भी अपनी बातें रखीं और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया। बैठक में मुखिया देवनंदन यादव, मुखिया प्रतिनिधि वाईपी सुमन, नन्हू मिया, शमशाद आलम, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद, राणा रामनरेश सिंह, रामाकांत सिंह, सतेंद्र महतो, मो. नौशाद कैयाम, मो. शमीम मल्लिक, मो. मंगरू मिया, नईम मिया, छोटू मिया, संजय कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

बैठक के अंत में आपसी सौहार्द बनाए रखने और शांति पूर्ण ढंग से पर्व मनाने का सामूहिक संकल्प लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Pages