लोहा गांव में लाखों की चोरी, जेवरात व जरूरी दस्तावेज ले उड़े चोर
🔹पीड़ित परिवार ने सोनो थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी।
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : थाना क्षेत्र के लोहा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, नगदी व महत्वपूर्ण कागजात चुरा लिए। घटना को लेकर गृहस्वामी मनोज यादव ने सोनो थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़ित मनोज यादव, पिता स्व. गुलशन यादव ने बताया कि वे परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रात में घर के बरामदे पर सोए हुए थे। इस दौरान घर को बाहर से ताला बंद किया गया था। सुबह जब उन्होंने ताला खोला तो देखा कि घर की खिड़की उखाड़ी हुई है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। चोरी की गई अलमारी कुछ दूरी पर टूटी हुई अवस्था में मिली, जिससे चोर सभी जेवरात, नगदी और जमीन से संबंधित कागजात निकाल कर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है। ग्रामीणों में इस चोरी की घटना को लेकर दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार ने पुलिस से शीघ्र कार्रवाई और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
No comments:
Post a Comment