नीलाम पत्र वादों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शीघ्र निष्पादन का निर्देश - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

नीलाम पत्र वादों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शीघ्र निष्पादन का निर्देश

नीलाम पत्र वादों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक, शीघ्र निष्पादन का निर्देश

मोतिहारी : समाहरणालय स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद भवन के सभागार में आज जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में नीलाम पत्र वादों की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और लंबित वादों के शीघ्र निष्पादन के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि नीलाम पत्र वादों का त्वरित निपटारा राजस्व प्रशासन की दक्षता एवं पारदर्शिता का संकेत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वादों की सुनवाई को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन हो सके।

बैठक में अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) श्री राजेश्वरी पांडे, डीसीएलआर सहित अन्य जिला स्तरीय एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

यह बैठक सूचना एवं जन संपर्क विभाग, बिहार सरकार के सौजन्य से आयोजित की गई थी।

No comments:

Post a Comment

Pages