जेनिथ सोशल फाउंडेशन द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग सत्र का आयोजन
🔻“भीतर की शांति से ही बदलेगी बाहरी दुनिया” – योग प्रशिक्षक पिन्टु कुमार
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जेनिथ सोशल फाउंडेशन द्वारा झुमराज बाबा मंदिर परिसर में एक प्रेरणादायी योग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का संचालन IDMA के योग प्रशिक्षक पिन्टु कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा, "अगर आप बाहर की दुनिया को शांत बनाना चाहते हैं, तो पहले अपने भीतर शांति एवं स्वस्थ विचार लाइए — योग इसका माध्यम है।"
कार्यक्रम केवल शारीरिक अभ्यास तक सीमित नहीं रहा, बल्कि योग के गहरे पहलुओं – आत्म-चिंतन, मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति – को भी केंद्र में रखा गया।
इस अवसर पर दहियारी पंचायत के मुखिया श्री भीम रजक, झूमराज बाबा कमेटी के कोषाध्यक्ष लल्लू बर्णवाल, उपाध्यक्ष आशिष वर्णवाल, बबलु शर्मा, प्रमोद यादव, दीपक यादव, तुलसी रजक, राकेश पासवान, पंकज यादव सहित अनेक स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों ने नियमित योगाभ्यास कर एक स्वस्थ, सकारात्मक और संतुलित जीवनशैली अपनाने की शपथ ली।
जेनिथ सोशल फाउंडेशन की यह पहल क्षेत्र में योग जागरूकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

No comments:
Post a Comment