मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के साथ चला मतदाता जागरूकता अभियान - City Channel

Breaking

Friday, June 20, 2025

मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के साथ चला मतदाता जागरूकता अभियान

मोतिहारी में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास के साथ चला मतदाता जागरूकता अभियान

🔻“स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता – योग करें, वोट करें” का दिया गया संदेश।

मोतिहारी :  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मोतिहारी स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया, जिसमें योग के माध्यम से स्वस्थ जीवन और सशक्त लोकतंत्र के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन, पूर्वी चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री स्वर्ण प्रभात मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत “FIT INDIA, VOTE INDIA”“योगाभ्यास करें, लोकतंत्र को मजबूत करें” जैसे प्रेरक नारों के साथ हुई।

योग अभ्यास का संचालन प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक मालविका द्वारा किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी, शहर के प्रबुद्ध जन, स्कूली छात्र-छात्राएं और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल ने कहा कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक रूप से भी हमें सशक्त बनाता है। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ व्यक्ति ही लोकतंत्र के प्रति सजग और जिम्मेदार रह सकता है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से आह्वान किया कि वे न केवल स्वयं नियमित योग करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

इसके साथ ही कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता को भी विशेष रूप से जोड़ा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान सिर्फ एक प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है – लोकतंत्र को मजबूत करने और देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी नागरिकों को मतदाता बनने हेतु निर्वाचन आयोग के फॉर्म-6 में आवेदन कर नाम जुड़वाना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किए जा सकते हैं, और आवेदन के 15 दिनों के भीतर नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन शाखा की ओर से मतदाता शपथ भी दिलाई गई, जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने लोकतंत्र की मर्यादा बनाए रखने और निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ ली।

वहीं कार्यक्रम स्थल पर एक आकर्षक "सेल्फी प्वाइंट" भी बनाया गया, जहां जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों और स्कूली बच्चों ने “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” जैसे संदेशों के साथ अपनी-अपनी तस्वीरें खिंचवाईं।

इस कार्यक्रम ने न केवल योग के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि स्वस्थ, सजग और जिम्मेदार मतदाता की भूमिका को भी प्रभावी ढंग से सामने रखा।

कार्यक्रम में नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त डॉ. प्रदीप कुमार, एडीएम पीजीआरओ श्री शैलेंद्र भारती, सिविल सर्जन, कोषागार अधिकारी, जनसंपर्क पदाधिकारी, सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, देशी चिकित्सा पदाधिकारी सहित अनेक अधिकारी एवं जीविका प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages