खतौली पुलिस ने किया एक और सराहनीय काम – भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Thursday, June 12, 2025

खतौली पुलिस ने किया एक और सराहनीय काम – भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

खतौली पुलिस ने किया एक और सराहनीय काम – भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक गिरफ्तार

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/अशोक कुमार

खतौली/मुज़फ्फरनगर : खतौली थाना क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बुधवार देर रात पुलिस ने एक युवक को 2 किलो 40 ग्राम अवैध गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ा।

गिरफ्तारी शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पास, नाले की पुलिया के पास से की गई। पकड़े गए आरोपी का नाम दिलशाद है, जो मूल रूप से कूकड़ा थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर का रहने वाला है, और इस समय शाहपुर कस्बे में ईदगाह के पास रह रहा था। उसकी उम्र लगभग 42 साल बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, दिलशाद के पास से गांजा के अलावा एक तोल पर्ची और एक सीज की हुई नीली रंग की होंडा एक्टिवा स्कूटी (UP12BS9712 नंबर) भी बरामद की गई है। इस संबंध में थाना खतौली में NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक विक्रांत कुमार, अनुपम सारस्वत, हेड कांस्टेबल जितेंद्र और अनुज चौधरी शामिल रहे।

थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आगे भी इसी तरह चलती रहेगी और क्षेत्र को नशामुक्त बनाने की पूरी कोशिश की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Pages