गंगटा जंगल मार्ग चौड़ीकरण को पीएमओ से मिली स्वीकृति, वर्षों के इंतज़ार के बाद आई राहत की खबर
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : गंगटा मोड़ से जुड़ी वर्षों पुरानी मांग को आखिरकार केंद्र सरकार की मंज़ूरी मिल गई है। जमुई जिले के गंगटा जंगल से होकर गुजरने वाले 11 किलोमीटर लंबे मार्ग को अब चौड़ा किया जाएगा।
अब तक यह सड़क मात्र 10 फीट चौड़ी थी, जिससे आवाजाही में भारी दिक्कतें होती थीं। खासकर बरसात और आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस, स्कूल वाहन और कृषि कार्य से जुड़े ट्रैक्टर जैसे बड़े वाहनों को बेहद परेशानी होती थी।
लेकिन अब, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से मिली मंज़ूरी के बाद इस सड़क की चौड़ाई को बढ़ाकर 21 फीट किया जाएगा। इससे सफर तेज, सुरक्षित और सुलभ हो जाएगा। पहले जहां इस रास्ते को पार करने में 40 से 45 मिनट लगते थे, अब महज़ 15 मिनट में पूरा रास्ता तय किया जा सकेगा।
इस फैसले से गंगटा और आसपास के ग्रामीण इलाकों के हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। स्कूल, अस्पताल और बाजार तक पहुंच अब पहले से कहीं अधिक आसान और तेज़ हो पाएगी।
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए केंद्र सरकार और पीएमओ का आभार प्रकट किया है। साथ ही निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग भी की है, ताकि यह स्वीकृति ज़मीन पर विकास का रास्ता खोल सके।
यह सड़क अब सिर्फ एक रास्ता नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास का नया द्वार बनकर उभरेगा।

No comments:
Post a Comment