बकरीद को लेकर समाहरणालय में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन पर दिया गया जोर - City Channel

Breaking

Wednesday, June 4, 2025

बकरीद को लेकर समाहरणालय में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन पर दिया गया जोर

बकरीद को लेकर समाहरणालय में शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण त्योहार आयोजन पर दिया गया जोर


सिटीसंवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू

जमुई : आगामी बकरीद पर्व को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने की। बैठक में जिले के वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बकरीद का त्योहार आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के वातावरण में मनाया जाए। सामूहिक नमाज अदा करने वाले स्थानों पर कड़ी निगरानी और विशेष सतर्कता बरती जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी और किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आमजन से अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

डीएम ने भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती और सजगता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बकरीद को परंपरागत ढंग से और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की बात दोहराई।

पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद ने कहा कि त्योहार के मद्देनजर संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर वहां पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि दंडाधिकारी के नेतृत्व में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने जानकारी दी कि इस वर्ष बकरीद पर्व 07 जून से शुरू होकर 09 जून तक मनाया जाएगा। उन्होंने सभी नागरिकों से आपसी मेल-जोल और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की।

बैठक में डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर, एसडीपीओ सतीश सुमन, झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, वरीय उप समाहर्ता नागमणि कुमार वर्मा, नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो. हलीम, जमुई बीडीओ अभिनव मिश्रा, खैरा बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती सहित कई अन्य पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

प्रशासन ने लोगों से धार्मिक सौहार्द बनाए रखने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है, ताकि पर्व शांति और उल्लास के साथ सम्पन्न हो सके।

No comments:

Post a Comment

Pages